अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री मोदी करेंगे शिरकत। 22 दिसंबर को 100 साल पूरा कर रहा है AMU
देश की टॉप यूनिवर्सिटी में शुमार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय 22 दिसंबर को अपने 100 साल पूरा करने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. वहीं कार्यक्रम के लिए एएमयू ने मुख्य अतिथि के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी न्योता दिया है। जिसे प्रधानमंत्री ने स्वीकार भी कर लिया है। वहीं देश के प्रधानमंत्री के अलीगढ़ आने को लेकर प्रशासन में खलबली मच गई है ।
कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा शिक्षा मंत्री निशंक का आभार जताया है। उन्होंने कहा ”शताब्दी वर्ष किसी भी विश्वविद्यालय के इतिहास में एक यादगार वर्ष है और इस महान संस्था के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में आयोजित होने वाले समारोह में भाग लेने के लिए हमने राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, शिक्षा मंत्री तथा अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सहित विभिन्न प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया है साथ ही महामहिम राष्ट्रपति महोदय के भी कार्यक्रम में भाग लेने की आशा है।
झालरों से सजाया जाएगा AMU
इस बीच विश्वविद्यालय प्रशासनिक ब्लाक तथा प्रशासनिक ब्लाक से सेन्टेनरी गेट तक, इंजीनियरिंग कालिज तथा इंजीनियरिंग कालिज से यूनिवर्सिटी पालीटेक्निक तक, यूनिवर्सिटी पालीटेक्निक, मारिसन कोर्ट रोड, विक्टोरिया गेट, यूनिवर्सिटी मस्जिद, स्ट्रेची हाल, सर सैयद हाउस की मुख्य इमारतों को 17 और 18 दिसंबर की शाम को रंगबिरंगी झालरों से रौशन किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: किसान आंदोलन में एक और किसान की मौत, अंतिम दर्शन करने पहुंचे सुखबीर बादल ।
ज्ञात हो कि सर सैयद द्वारा स्थापित मुहम्मडन एंग्लो-ओरियंटल कालिज को 1 दिसंबर 1920 को राजपत्र अधिसूचना के द्वारा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रोन्नत किया गया था और 17 दिसंबर को तत्कालीन कुलपति श्री मुहम्मद अली मुहम्मद खान राजा महमूदाबाद ने विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया था।