नई दिल्ली : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ‘कोलंबिया इंडिया एनर्जी डायलॉग’ में शामिल होने के लिए न्यूयॉर्क जाने के लिए केन्द्र की ओर से उन्हें राजनीतिक (Against Not Getting Approval) मंजूरी नहीं दिए जाने पर बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। राय ने उच्च न्यायालय से केन्द्र के आदेश को रद्द करने का अनुरोध किया है।

इसे भी पढ़ें – लवली ने संभाला दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार

विदेश मंत्रालय ने 12 सितंबर को एक पत्र लिखकर कहा कि उसने प्रस्ताव को देखा है और राजनीतिक मंजूरी से इनकार कर दिया है क्योंकि ‘‘दिल्ली सरकार की ओर से यात्रा उचित नहीं होगी क्योंकि ‘कोलंबिया इंडिया एनर्जी डायलॉग’ में भारत का प्रतिनिधित्व नीति आयोग के उपाध्यक्ष श्री सुमन कुमार बेरी (मंत्री रैंक) कर रहे हैं।’’ राय ने 18 सितंबर को होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 15 से 21 सितंबर तक अमेरिका के शहर की यात्रा करने की अनुमति मांगी थी। न्यायाधीश सुब्रमण्यम प्रसाद ने मामले की सुनवायी शुक्रवार को करना निर्धारित किया।

इसे भी पढ़ें – मोबाइल वैन से लेबर चौकों पर निर्माण श्रमिकों का पंजीकरण करेगी सरकार : राज कुमार आनंद

Against Not Getting Approval – राय ने दिल्ली सरकार के स्थायी वकील संतोष कुमार त्रिपाठी और वकील अरुण पंवार के जरिये दायर अपनी याचिका में कहा कि कार्यक्रम में शामिल होने के उनके आधिकारिक अनुरोध को ‘मनमाना और दुर्भावनापूर्ण’ कारण बताते हुए खारिज कर दिया गया।राय ने कहा कि ये कारण बताना कि भारत का प्रतिनिधित्व मंत्री स्तर के नौकरशाह द्वारा किया जा रहा है, न तो वांछित है और न ही वैश्विक ऊर्जा नीति के अनुरूप है। याचिका में कहा गया कि मंजूरी से इनकार वाला पत्र बेहद जल्दबाजी में, बिना सही तरीके से सोचे-विचारे जारी किया गया और यह न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है।

Share.
Exit mobile version