उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पुलिस ने किडनैपिंग के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई. हमीरपुर के राठ थाना क्षेत्र में अपहरण कर मारपीट के मामले में वांछित आरोपी विवेक राजपूत को पुलिस ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लियापुलिस के मुताबिक (name came in kidnapping case) आरोपी ने पकड़े जाने से बचने के लिए फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी.

इसे भी पढ़ें – थप्पड़ बाज दरोगा! दुर्गा पंडाल को लेकर भड़का, समिति अध्यक्ष को दी गालियां फिर पीटा

इसके बाद उसे पुलिस ने पकड़ लिया. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस आरोपी को लेकर जाती हुई नजर आ रही है और पुलिस इंस्पेक्टर अपराधी से कह रहे है कि हंसना मत. यह वीडियो खुद पुलिस ने शूट किया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ. हमीरपुर में इस ऑपरेशन लंगड़ा पर कई सवाल भी उठ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें – फर्जीवाड़ा कर दो भाई पुलिस अफसर बने, आगरा में दोनों ने की नौकरी… 27 साल बाद खुली पोल

name came in kidnapping case – दरअसल, हमीरपुर के राठ कोतवाली कस्बे के रहने वाले शिवम फरसौलियाना मोहल्ले स्थित एक चाय की दुकान में चाय पी रहा था. तभी कुछ स्कार्पियो कार सवार युवकों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ मारपीट का लहूलुहान हालात में उसे रोडवेज बस स्टैंड के पास फेंक कर चले गए थे. परिजन ने इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और अब एक आरोपी विवेक राजपूत का हाफ एनकाउंटर कर उसे गिरफ्तार कर लिया.  

Share.
Exit mobile version