गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को हुए प्लेन हादसे के बाद हर कोई सहम गया था. इस हादसे ने लोगों को परेशान कर दिया था. पूरे देश भर में कई छोटे-बड़े कार्यक्रम कैंसिल कर दिए गए. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, इस वीडियो के सामने आने के बाद और लोगों के गुस्से को देखते हुए (party was doing) एयर इंडिया के एयरपोर्ट सेवा प्रदाता AISATS के चार कर्मचारियों को कथित तौर पर नौकरी से निकाल दिया गया है.

अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के कुछ ही दिनों बाद, एयर इंडिया एसएटीएस के चार वरिष्ठ अधिकारियों को उनके ऑफिस में पार्टी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में कर्मचारी डांस करते हुए नजर आ रहे थे. इस असंवेदनशील व्यवहार को लेकर लोगों में गुस्सा था और यही कारण है कि कार्रवाई की मांग की जा रही थी.

party was doing – लोगों के गुस्से को देखते हुए AISATS की सफाई भी सामने आई है. कंपनी ने कहा है कि हमने जिम्मेदारों पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की है और बाकी कर्मचारियों को चेतावनी दी है. कंपनी ने कहा, हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं और इस घटना पर हमें गहरा खेद है. हम प्रोफेशनलिज्म और जिम्मेदारी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.”

Share.
Exit mobile version