नई दिल्ली : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि ड्रग डीलरों और उनके नेटवर्क के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। इस दिशा में (Action Against Drug Dealers) राज्य सरकारों को शक्ति से निपटने की जरूरत है। शाह ने गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
इसे भी पढ़ें – ब्रिक्स का विस्तार सभी वैश्विक संस्थानों के लिये संदेश : प्रधानमंत्री मोदी
Action Against Drug Dealers – उल्लेखनीय है कि सत्र के दौरान प्रतिभागियों से बात करते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री ने राष्ट्रीय सुरक्षा प्रबंधन में जिलास्तरीय पुलिस अधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अनुरोध किया कि जांच के दौरान वैज्ञानिक उपकरणों का उपयोग बढ़ाएं। आज सम्मेलन के पहले दिन राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। इनमें भारत में नार्को-फाइनेंसिंग संबंधी रुझान, जांच में फॉरेंसिक का उपयोग, सामाजिक चुनौतियां, न्यूक्लियर व रेडियोलॉजिकल आपात स्थिति के लिए तैयारियां व साइबर सुरक्षा फ्रेमवर्क जैसे विषयों पर चर्चा हुई।
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री ने चंद्रयान-3 की लैडिंग का श्रेय लिया, लेकिन इसरो का सहयोग करने में विफल रहे : कांग्रेस
सम्मेलन शुरू होने से पूर्व, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर सेवा कार्य के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी। दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन-2023 में गृह मंत्रालय, राज्यों, केन्द्रीय सुरक्षा बलों सहित अन्य विभागों के लगभग 750 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री सहित केंद्रीय गृह सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा संभालने वाले अनेक वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। कल समापन समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह अधिकारियों को संबोधित करेंगे।