जीरा : जीरा शहर में एक भयावह सड़क हादसा हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक स्कूटी सवार को इतनी बुरी तरह से टक्कर मारी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दर्दनाक घटना के बाद, थाना (fierce road accident) सिटी जीरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं 109, 115(2), 324(4) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए अपने बयान में, पीड़ित सुभाष चंद्र पुत्र मोहन लाल, निवासी कच्चा मनसूरदेवा रोड, वार्ड नंबर 10, जीरा ने बताया कि वह अपनी एक्टिवा स्कूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान, राजेश कुमार उर्फ निक्का पुत्र मोहन लाल, निवासी घोड़ मोहल्ला जीरा ने अपनी हुंडई क्रेटा कार नंबर पीबी 05-एएम 9996 को पीछे से बेहद तेज रफ्तार से लाकर उनकी स्कूटी के पिछले हिस्से में जानबूझकर टक्कर मार दी। सुभाष चंद्र ने आरोप लगाया है कि कार चालक यहीं नहीं रुका, बल्कि उसने उन्हें मार डालने की नीयत से गाड़ी उनकी स्कूटी पर चढ़ाने की भी कोशिश की।
fierce road accident – इस खौफनाक हादसे में सुभाष चंद्र को गंभीर चोटें आई हैं। उनके शरीर के कई हिस्सों में गहरी चोटें लगी हैं और उनका इलाज इस समय सिविल अस्पताल जीरा में चल रहा है। पीड़ित के परिवार ने इस घटना पर गहरा दुख और गुस्सा व्यक्त किया है और दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।