प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी( PM Modi) बृहस्पतिवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे, जहां पीएम मोदी आज यानी शुक्रवार को कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। जिसका लाभ वाराणसी के लोगों को होगा।

इसे भी पढ़ें – क्या सुलझ गया सपा-कांग्रेस के बीच सीटों का पेंच, अखिलेश बोले- अंत भला तो सब भला

प्रतिभागियों को करेंगे सम्मानित

अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्वतंत्रता भवन में सांसद ज्ञान प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता और सांसद संस्कृत प्रतियोगिता के प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री पांच-पांच प्रमुख प्रतिभागियों को सम्मानित भी करेंगे।

इसे भी पढ़ें – सीटों पर नहीं बनी सहमति, अब आगे क्या होगा यूपी में INDIA गठबंधन का भविष्य?

रविदास जन्मस्थली पर करेंगे ‘पूजा’ एवं ‘दर्शन’ 

वह करीब सवा ग्यारह बजे संत गुरू रविदास जन्मस्थली पर ‘पूजा’ एवं ‘दर्शन’ करेंगे। उसके बाद वह संत गुरू रविदास के 647वें जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार देर रात ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘काशी पहुंचने पर (मैंने) शिवपुर-फुलवरिया-लहरतारा मार्ग का निरीक्षण किया। इस परियोजना का हाल में उद्घाटन किया गया और यह शहर के दक्षिणी हिस्से के लोगों के लिए काफी मददगार रहा है।’’

Exit mobile version