
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
चरखी दादरी क्षेत्र में कुछ दिनों से चोर गिरोह सक्रिय है और नियमित अंतराल पर गांवों में जाकर घरों को निशाना बना रहे हैं। मकड़ानी के बाद अब चोरों ने दातोली के घर में दस्तक दी। अहम बात ये है कि परिवार के सदस्य घर पर मौजूद थे, लेकिन उन्हें वारदात की भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में दातोली निवासी राजेंद्र ने बताया कि वह खेती करता है। उसने बताया कि 25 अगस्त को वह सुबह पांच बजे उठा तो उसे घर में लोहे की अलमारी खुली मिली। इसके बाद उसने अपनी पत्नी गुड्डी को अलमारी का सामान चेक करने के लिए कहा। जब उसने समान की जांच की तो अलमारी से एक सोने की चैन, 2 सोने के कडे़, एक सोने का रानी हार, चार सोने की अंगुठी, एक जोड़ी सोने की बाली, एक चांदी की तागड़ी, पांच जोड़ी पाजेब और एक चैन चोरी मिली। इसके अलावा अलमारी में रखे 80 हजार रुपये भी चोरी मिले।
राजेंद्र ने बताया कि गांव निवासी एक अन्य व्यक्ति के घर के ताले तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया गया। वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पीड़ित ने पुलिस से आरोपी का पता लगाकर गहने व रुपये बरामद कराने की गुहार लगाई है।