दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में को लेकर बड़ी घोषणा कर की है। आम आदमी पार्टी अब उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ाने वाली है. दरअसल, 2022 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 में पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरेगी. ऐसे में अब उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी विरोधी दलों को टक्कर देती हुई दिखाई देगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने ऐलान करते हुए बताया कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव लड़ेगी. ऐसे में अब अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी साल 2022 में सीधे उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को टक्कर देते हुए दिखाई देगी.

इससे पहले दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. इसके लिए दलित समाज से आने वाले मंत्री राजेंद्र पाल गौतम को चुनाव प्रभारी बनाया गया है. आम आदमी पार्टी ने डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान और विधायक सुरेंद्र कुमार को सह प्रभारी बनाया है.

इसे भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव 2020: अखिलेश ने बताया किसके साथ करेंगे गठबंधन ।


चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में अपना दमखम आजमाना चाहती है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अगस्त से लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं. यूपी में राज्य सरकार ने उनके खिलाफ दर्जनों मुकदमे दायर कराए हैं. ‘आप’ उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के साथ 2022 के विधानसभा चुनावों में एंट्री से पहले जमीनी परीक्षण करेगी. आम आदमी पार्टी ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर 65 जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने बताया कि मजबूती से पंचायत चुनाव लड़ने के उद्देश्य से कई पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि शेष 10 जिलों में भी जल्द प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। इनमें अंबेडकर नगर का मकसूद अंसारी और अमेठी का प्रभारी हितेंद्र सिंह को बनाया गया है।बहराइच में विनय श्रीवास्तव, बाराबंकी में विनय पटेल, अयोध्या में दिनेश चंद्र गौतम, गोंडा में अनुज पाठक, हरदोई में राजेंद्र राजश्री, श्रावस्ती में मुन्नालाल चौरसिया, सिद्धार्थनगर में सूर्या त्रिपाठी, सीतापुर में तुषार श्रीवास्तव, सुल्तानपुर में रवींद्र मणि वर्मा प्रभारी बनाए गए हैं।

इसी तरह उन्नाव में विजय सिंह, कानपुर देहात में  मो. शाहजहां, कानपुर नगर में रुचि यादव, कौशांबी में अंजनी कुमार मिश्र, लखीमपुर खीरी में अनुज कुमार मिश्र, प्रतापगढ़ में शबाज खान और रायबरेली में तरुण प्रताप सिंह प्रभारी बनाए गए हैं।

UP में Asaduddin Owaisi की दलितों मुसलमानों पर नई Akhilesh Yadav अब क्या करेंगे ?
Share.
Exit mobile version