नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम (MCD) के जोनल कमेटी चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जोनल कमेटी के अध्यक्ष और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव 4 सितंबर को दिल्ली नगर निगम के मुख्यालय में होगा। 30 अगस्त को नामांकन की आखिरी तारीख है। चुनाव के लिए बुलाई गई मीटिंग से पहले तक (Zonal Committee Elections)कोई भी नामांकन वापस ले सकता है।
इसे भी पढ़ें – पापा की मौत का डर दिखाकर तांत्रिक ने किया 12 साल की बच्ची से रेप, केस दर्ज
Zonal Committee Elections – अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के सभी 12 वार्डों का चुनाव एक ही दिन यानी 4 सितंबर को होगा। एक जोनल कमेटी के चुनाव के लिए एक घंटे का वक्त रखा गया है। मुख्यालय के पहली मंजिल पर बने हंसराज गुप्ता ऑडिटोरियम में वार्ड कमेटी सिटी एसपी जोन का चुनाव 10 बजे होगा। वार्ड समिति रोहिणी जोन का 11:00 बजे, वार्ड कमेटी नजफगढ़ जोन का दोपहर 12 बजे, वार्ड कमेटी वेस्ट जोन का दोपहर 2:00 बजे, वार्ड कमेटी साउथ जोन का दोपहर 3:00 बजे और वार्ड कमेटी सेंट्रल जोन का चुनाव शाम 4:00 बजे होगा।
इसे भी पढ़ें – आबकारी घोटाला : मनीष सिसोदिया और के कविता राऊज एवेन्यू कोर्ट में वर्चुअली हुए पेश
इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के दूसरी मंजिल पर स्थित सत्यनारायण बंसल ऑडिटोरियम में वार्ड कमेटी करोल बाग जोन का 10 बजे, वार्ड कमेटी केशव पुरम जोन का 11:00 बजे, वार्ड कमेटी शाहदरा साउथ जोन का 12:00 बजे, वार्ड कमेटी शाहदरा नॉर्थ जोन का 2:00 बजे, वार्ड कमेटी सिविल लाइंस जोन का 3:00 बजे और वार्ड कमेटी नरेला जोन का 4 बजे चुनाव होगा।