भोपाल : पुराने शहर के गौतम नगर थाना इलाके में पीजीबीटी कॉलेज रोड से (Youth Arrested For Hoisting Palestine Flag) निकलने वाले लोग उस समय हैरान रह गये जब रोड पर स्थित एक युवक ने अपनी दुकान के बाहर भारतीय ध्वज के साथ फिलिस्तीन का झंडा लगा लिया। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर वहॉ लगा फिलिस्तीन का झंडा उतारकर जब्त कर लिया है।
इसे भी पढ़ें – स्वतंत्रता दिवस पर कैदियों को मिला आजादी का तोहफा, 177 कैदियो की हुई रिहाई
थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीजीबीटी कॉलेज रोड पर रहने वाला हफीज खां (40) की वहीं पर न्यू फैशन लेडीज टेलर्स के नाम से दुकान है। गुरुवार दोपहर को वहॉ रहने वाले लोगो ने पुलिस को सूचना देते हएु बताया की लेडिज टेलर ने अपनी दुकान पर एक कोने पर हिन्दुस्तान और दूसरे पर फिलिस्तीन का झंडा लगा रखा है।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमलों पर विपक्ष चुप क्यों : उमा भारती
Youth Arrested For Hoisting Palestine Flag – सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम उसकी दुकान के बाहर पंहुची तो वहॉ फिलिस्तीन का झंडा लगा नजर आने पर पुलिस ने हफीज को हिरासत में लेते हुए फिलस्तीन के झंडे को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने सहित अन्य धाराओं में मामला कायम किया गया है।