मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम ने गुटखा और (You Are Selling Death) पान मसाला का विज्ञापन करने वाले अभिनेताओं पर कटाक्ष किया है। अब तक कई बड़े कलाकार पान मसाला और गुटखा का विज्ञापन कर चुके हैं। ये ऐड अक्षय कुमार ने भी किया था, जिसके बाद विवाद हुआ था और अक्षय ने माफी मांगी थी। अब जॉन ने ऐसे विज्ञापनों पर नाराजगी जाहिर की है।
इसे भी पढ़ें – सनी लियोन ने हॉट ब्रालेट पहन दिए सेक्सी पोज, एक्ट्रेस की स्टनिंग तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल
अभिनेता जॉन अब्राहम ने फिल्म इंडस्ट्री में पान मसाला और गुटखा का प्रचार करने पर अपने साथी कलाकारों से नाराजगी जताई है। कई अभिनेताओं को पान मसाला का प्रचार करने के लिए ट्रोल किया गया और बाद में उन्होंने कहा कि वे विज्ञापन नहीं करेंगे। अजय देवगन, शाहरुख खान, टाइगर श्रॉफ पान मसाले का विज्ञापन करते हैं, जबकि अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन ने ट्रोल होने के बाद ऐसे विज्ञापनों से हाथ खींच लिया है।
इसे भी पढ़ें – Life Hill Gayi : दिव्येंदु और मुक्ति मोहन के साथ बॉन्डिंग पर कुशा कपिला ने की खुलकर बात
You Are Selling Death – जॉन अब्राहम इस समय अपनी आने वाली फिल्म ‘वेदा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने पान मसाला के विज्ञापन पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जो लोग इसका विज्ञापन करते हैं वे मौत बेच रहे हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि वह इस तरह के विज्ञापन कभी नहीं करेंगे।
जॉन ने कहा, मैं मौत को कभी नहीं बेचूंगा। क्या आप जानते हैं कि पान मसाला इंडस्ट्री का सालाना टर्नओवर 45 हजार करोड़ रुपये है? इसका मतलब है कि सरकार भी इस उद्योग का समर्थन कर रही है और इसीलिए यह अवैध नहीं है। लेकिन तुम मौत बेचते हो। तुम कैसे जी सकते हो?