Advertisement

दुनिया की सबसे अनोखी और अद्भुत नौकरियाँ

0
194
world's-most-unique-amazing-jobs

क्या आप भी 9:00 से 5:00 की नौकरी कर के परेशान हो गए हैं? लोग जो भी काम करते हैं जिनके बदले उन्हें पैसे मिलते है, वही नौकरी कहलाती है| कई लोग काफी रोचक नौकरी करते हैं और कई लोगों की नौकरियाँ ऑफिस में कंप्यूटर के सामने बैठे-बैठे ही खत्म हो जाती है| हम चाहे कितना भी अपनी पसंद की नौकरी कर ले पर कभी ना कभी हमें एक ब्रेक की जरूरत अवश्य होती है| कहा जाता है हर किसी की नौकरी आसान नहीं होती पर हर किसी की नौकरी अनोखी भी नहीं होती? तो चलिए हम आपको आज कुछ ऐसी ही दुनिया की अनोखी और अद्भुत नौकरियाँ बताएँगे:-

फूड साइंटिस्ट

फूड साइंसेस में कई तरह के साइंटिस्ट आते हैं, उनमें से एक है फ़ूड टेस्ट करने वाले साइंटिस्ट| क्या आपने कभी सुना है कि लोग आइसक्रीम खाने के लिए, टॉफी चखने के लिए भी पैसे लेते हैं| जी हाँ फूड टेस्टर ऐसे ही लोग होते हैं, जो किसी खाद्य पदार्थ को चखकर उसकी उसकी श्रेष्ठता बताते हैं और इसी कारण वे इस काम के लिए पैसे लेते हैं| फोर्ब्स के अनुसार यह साइंटिस्ट साल का 56000 डॉलर तक कमा लेते हैं| दुनिया में कई अनोखी नौकरियाँ हो रही हैं लेकिन यह काफी अलग है|

डिज्नी प्रिंसेस

क्या आपने भी कभी बचपन में सिंडरेला और स्नो वाइट को देखकर यह सोचा है कि काश मैं भी डिज्नी प्रिंसेस बन सकती, तो हाँ दुनिया में ऐसी भी एक नौकरी है| डिज्नीलैंड में लड़कियों को सज-धज के घूमने पर व राजकुमारियों की तरह बर्ताव करने पर सालाना 30000 डॉलर की आय प्रदान की जाती है| वैसे तो यह वहां के लिए कुछ खास आय तो नहीं है परंतु इसके साथ उन्हें 40 प्रतिशत खाने पर छूट प्राप्त होती है और साथ ही 50 प्रतिशत क्रूस शिप की यात्रा में भी छूट मिलती है|

जलपरी

असली जलपरी तो नहीं पर हाँ अब जलपरी की तरह कपड़े पहनकर और बर्थडे पार्टीज वगैरह में जाकर थोड़ी सी अपनी तैराकी दिखाकर लोगों का दिल जीत सकती है| इसी काम के लिए आपको कई पैसे भी मिल सकते हैं| यह पैसे वैसे तो कम होते हैं एक जीवनी चलाने के लिए परंतु यह एक पार्ट टाइम जॉब के अनुसार काफी अच्छी नौकरी है| यदि आपने कहा कि आपकी ड्रीम जॉब नहीं है, तो यह झूठ है| आप जलपरी बनकर कुछ पैसे तो कमा ही सकती है और साथ ही आप लोगों को तैराकी सिखा कर उनसे पैसे ले सकती हैं|

नेटफ्लिक्स टैगर

नेटफ्लिक्स कुछ लोगों को अपने साथ शामिल करता है और उन्हें अपनी मूवीस और शो दिखाकर 49 को अलग-अलग वर्गों में विभाजित करवाता है| इस नौकरी के लिए नेटफ्लिक्स काफी कम वैकेंसी निकालता है, जिसके कारण इसके साथ कई लोग तो नहीं जुड़ पाते, पर जो जुड़ते हैं वह काफी लक्की साबित होते हैं| मैट्रिक्स की टाइगर जॉर्ज केरल ने यह बयान दिया कि इससे अच्छी नौकरी पूरी दुनिया में कहीं नहीं है?

निजी द्वीप की देखभाल करना

हम जब अपनी नौकरी से छुट्टी लेते हैं तो हम क्या सोचते हैं कहीं घूमने जाएंगे, द्वीप होगा जहाँ सिर्फ हम अकेले हो, हाथ में एक जूस का ग्लास हो और आराम करने के लिए एक आराम कुर्सी| क्या हो यदि यही आपका काम बन जाए यदि आप किसी निजी वित्त के रखवाले बन जाए| आपको वहां कोई देखने वाला नहीं होगा आप जो मर्जी वह कर सकते हैं और आपको इस काम के लिए पैसे भी दिए जाएंगे अगर आसान शब्दों में कहें तो आपको इसमें अपनी जिंदगी जीने के पैसे दिए जाते है|

ब्रिटेन में होटल बेड-वार्मिंग की जॉब

सर्दी का मौसम हो और आपको गर्म बिस्तर पर सोने का मौका मिले तो सोचिए कितना मजा आ जाएगा| आज भले ही बहुत सी टेक्नोलॉजी मौजूद हैं बिस्तर गर्म करने के लिए लेकिन इंसानी गर्मी अब भी सबसे अलग मानी जाती है|
इस बात को ध्यान में रखते हुए ही ब्रिटेन में ‘हॉलिडे इन’ होटल ने ‘ह्यूमन बेड वार्मिंग‘ सर्विस शुरू की| इस सर्विस के मुताबिक़ होटल में कुछ खास लोग रखे जाएंगे जिनका एक मात्र काम है, आपको बिस्तर पर लेट कर उसे गर्म रखना|

इसे भी पढ़ें:– अमेरिका के सबसे अमीर शहर

यूँ तो इलेक्ट्रिक कंबल और गर्म पानी की बोतलों के जरिए होटल में बिस्तर गर्म रखा जाता है लेकिन इस नई सोच ने इसे बदल डाला| इस सर्विस में आपके आने से पहले एक बेड वार्मर को कमरे में भेजा जाएगा| वह पूरी तरह से अपनी ड्रेस में होगा| बेड पर बाल ने मिले इसलिए उसके बालों को भी ढका जाएगा|

आपके कमरे में आते ही वह वार्मर वहां से चला जाएगा| माना जाता है कि इंग्लैंड के सर्द मौसम में यह सर्विस काफी हिट हो रही है|

चींटी के व्यापारी

कभी आपने सोचा है कि छोटी-छोटी सी चींटियाँ भी बिकाऊ हो सकती हैं? चींटियों का भी एक अलग से मार्केट होता है जहां लोग इन्हें खरीदने के लिए उतारू रहते हैं|

दरअसल ऐसा माना जाता है कि चींटियों से कई तरह के खास मसाले बनाए जाते हैं| बहुत से लोग ऐसे ही चींटियों को बेच कर पैसे कमाया करते हैं| चींटियों का यह व्यापार इतना इसलिए भी फल-फूल रहा है क्योंकि कहते हैं कि दुनिया भर में 12,000 चींटियों की प्रजातियाँ हैं जिनसे कई सारे विशेष मसाले बनते हैं|

एअरपोर्ट पर पक्षियों को पकड़ना

माना जाता है कि एअरपोर्ट पर हवाई जहाजों की इमरजेंसी लैंडिंग का कारण कई बार पक्षी होते हैं| वह प्लेन से टकरा जाते हैं जिसके कारण प्लेन को चेक करने के लिए नीचे लाना पड़ता है| पक्षियों के कारण प्लेन की टाइमिंग खराब हो जाती है और एयरलाइन्स को पैसों का घाटा भी हो जाता है|

अपने घाटे से बचने के लिए कई सारी एअरपोर्ट अथॉरिटी अब स्पेशल बर्ड कैचिंग टीम बनाने लगी हैं| इन टीमों का काम है कि यह एअरपोर्ट पर आने वाले पक्षियों को पकड़ें|

यह टीम पक्षियों को मारती नहीं है, बल्कि उन्हें जाल में फंसा लेती है| बाद में पकड़े गए पक्षियों को एअरपोर्ट से दूर भेज दिया जाता है ताकि यह फिर कोई बाधा खड़ी न करें|

कलर एक्सपर्ट

एक कलर विशेषज्ञ और कलर सलाहकार रंगों के मनोविज्ञान तथा प्रचलित फैशन स्टाइल और लोगों की उम्र के आधार पर कलर डिजाइन अपने प्रोजेक्ट में समाहित करते हैं| इसके अलावा दफ्तरों में चाहे कमरे के नक्शे के अनुसार या कंपनी के लोगो को, कैसा डिजाइन बनाएं ये सलाह देते हैं| बहुत से ऐसे संस्थान हैं जहां इसका प्रशिक्षण दिया जाता है|

बॉडी पेंटर

बॉडी पेंटर को अक्सर आपने मेलों में, त्योहारों में, शादी या कई तरह के फंक्शन में अपने पेंटिंग हुनर का प्रदर्शन करते हुए देखा होगा| आजकल के दौर में शरीर के किसी भी हिस्से पर पेंट करना बड़ा प्रचलन में है| ये डिजाइनर आर्टिस्टिक कॉन्सेप्ट का हिस्सा होते हैं, बहुत से बॉडी पेंटर फ्रीलांसर के तौर पर काम करते हैं| दुनिया की बाकी अनोखी नौकरियाँ इतनी कठिन नहीं होंगी जितनी जटिल यह है|

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें

हमारी मूलभूत जरुरत रोटी, कपड़ा और मकान है| लेकिन इन जरुरतों को पूरा करने के लिए सबसे बड़ी जरुरत है रोजगार| रोजगार पाने के लिए हर व्यक्ति कुछ ना कुछ करता है| और इसी मजबूरी के कारण लोगों को वह काम भी करना पड़ता है जो उनको पसंद नहीं होता| इसलिए आज हम आपके लिए उपयुक्त अनोखी नौकरियों का उदाहरण लेकर आए| आशा करते हैं कि आपको दुनिया की ये अनोखी नौकरियाँ पसंद आयी होंगी| तो इंतजार किसका है? आप भी कुछ ऐसा ही नया शुरू कीजिए| क्या पता कहीं आपका नाम हमारे अगले आर्टिकल में शामिल हो|

Image Source :- medium.com