झारखंड के लातेहार में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव में बकरी चोरी के आरोप में गांववालों ने एक युवक की पीट-पीटकर (mob lynching in Latehar) हत्या कर दी. युवक का नाम सलीम खान है. वह मध्य प्रदेश से लातेहार ईंट भट्ठा पर काम करने के लिए आया था.
बकरी चोरी के आरोप में मोब लिंचिंग की हुई घटना से हड़कंप मच गया. पुलिस केस दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है. आरोपियों की धर पकड़ के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
ईंट भट्ठे पर काम कर रहा था
मध्य प्रदेश के दतिया जिला के रहने वाले सलीम खान नामक युवक पिछले कुछ समय से लातेहार के सदर थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा पर काम कर रहा था. उसकी दोस्ती आसपास के लोगों के साथ हो गई थी. इसी बीच वह शनिवार की देर रात स्थानीय युवकों के साथ शराब पी रहा था
लाठी-डंडे से पिटाई
शराब के नशे में ही वह पास के ही एक घर में बंधी बकरी को लेकर भागने लगा. इसके बाद ग्रामीण चिल्लाने लगे. फिर गांववालों ने सलीम की बेरहमी से लाठी डंडे से पिटाई कर दी. इस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इधर, मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
mob lynching in Latehar – ग्रामीणों के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के गोवा गांव समेत अन्य गांवों में इन दोनों मवेशी चोरों का आतंक बढ़ गया है. आए दिन बकरी चोरी, मुर्गी चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया जा रहा था. इस कारण गांववाले रतजगा करने को भी व्यस्त हैं. फिलहाल पूरे मामले को लेकर लातेहार जिला के पुलिस अनुसंधान में जुट गई है.
झारखंड के लातेहार की घटना से पहले पूर्वी सिंहभूम के जोड़िसा गांव में बकरी चोरी के आरोप में गांववालों की ओर से किशुक बेहरा और भोलानाथ महतो नामक दोनों युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से पिटाई की गई थी, जिस कारण दोनों लोगों की मौत हो गई थी.