IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान एक बार फिर एक दूसरे के आमने-सामने होने जा रहे हैं। वुमेंस एशिया कप(Women Asia Cup) में कल यानी 19 जुलाई को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। महिला क्रिकेट टीम का यह मुकाबला श्रीलंका के दांबुला में होगा। जो भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 6 बजे से शुरू होगा।
इसे भी पढ़ें – हार्दिक और सूर्या कप्तानी की रेस में, श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज संभव
जाने किसका पलड़ा भारी
अगर दोनों के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों की बात करें तो पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों के बीच 14 मुकाबले हुए हैं। भारत ने 11 मैच जीते हैं। वहीं एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए छह मैचों में से पांच जीते हैं। हालांकि, पाकिस्तान ने जो एक मैच जीता था, वह 2022 में सिलहट में खेले गए पिछले एशिया कप में था।
इसे भी पढ़ें – युवराज-हरभजन और रैना के इस सेलिब्रेशन पर हुआ विवाद, FIR दर्ज, भज्जी ने माफी मांगी
महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर , दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन