झारखंड के रांची में एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से वार कर हत्या कर दी. पति-पत्नी के बीच एक छोटी सी बात को लेकर बहस हो गई थी. ये मामला खूंटी जिला अंतर्गत अड़की थाना (wife went to fill water on the well) क्षेत्र कोचांग पंचायत के कैजरो टोला से सामने आया है. जहां पति-पत्नी में मामूली विवाद के बाद पति ने पत्नी को उसके ही मायके में चाकू से ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया.
wife went to fill water on the well – नागी सोय अपने ससुराल तुतुयू गांव से अपने मायके अड़की थाना क्षेत्र के ही कोचांग पंचायत के कैजरे टोला आई हुई थी. रविवार को नागी सोय का पति डेका सोय भी पत्नी के मायके आ गया. वह पत्नी से वापस अपने घर यानी ससुराल चलने के लिए कहने लगा. इसके बाद दोनों पति-पत्नी के बीच वापस घर लौटने को लेकर मामूली बहस हो गई. इसके बाद पत्नी नागी जैसे ही अपने घर से कुछ दूर स्थित गांव के ही एक कुएं पर पानी भरने के लिए गई. तभी उसके पति डेका सोय ने नागी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसकी हत्या कर दी.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पत्नी को मौत के घाट उतारने के बाद वह मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों ने मामले की जानकारी अड़की थाना की पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक पत्नी के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू की और डेका उर्फ बिरसा सोय को गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया.
पहले पत्नी ने की थी पति की हत्या
हाल ही में झारखंड के ही पाकुड़ जिला अंतर्गत हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरनीपहाड़ गांव में पति-पत्नी के बीच हुए मामूली विवाद के बाद पत्नी कमली पहाड़ीन ने अपने पति लोफड़ा पहाड़िया की ईंट से कुचल कर हत्या की थी. इस दौरान उसने पति के प्राइवेट पार्ट को भी बुरी तरीके से कुचला था. इस मामले में पति की हत्या की आरोपी पत्नी कमली पहाड़ीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.