बीजेपी के अगुवाई वाले एनडीए की अहम सहयोगी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेली की अपना दल (एस) है. केंद्र की मोदी सरकार में अनुप्रिया पटेल मंत्री हैं, तो यूपी की योगी सरकार में उनके पति (panchayat elections) आशीष पटेल मंत्री हैं. केंद्र और प्रदेश में साथ-साथ हैं, लेकिन गांव में सरकार बनाने के लिए बीजेपी से दो-दो हाथ करने का ऐलान कर दिया है. यूपी पंचायत चुनाव में अपना दल (एस) अकेले किस्मत आजमाएगी.

panchayat elections – अपना दल (एस) की प्रमुख केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को प्रयागराज में ऐलान किया कि यूपी पंचायत चुनाव में उनकी पार्टी सभी सीटों पर अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. पंचायत के चुनाव में गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. ऐसे में जो हमारे कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहते हैं, उन्हें पंचायत चुनाव में पूरा अवसर दिया जाएगा.

पंचायत चुनाव अकेले लडे़गी अपना दल

अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपना दल (एस) के कार्यकर्ता सभी ग्राम पंचायतों में चुनाव लड़ेंगे. पंचायत चुनाव पर हमारी गठबंधन से कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन हमारी पार्टी अपने स्तर से चुनाव की तैयारी कर रही है. हमारे कार्यकर्ता भी पंचायत चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. इस बार पंचायत चुनाव में हमारी पार्टी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेगी. पार्टी के सभी कार्यकर्ता पंचायत चुनाव वार्ड और जिला पंचायत सदस्य के पद पर मैदान में उतरने की तैयारी में है.

मिशन पंचायत में जुटी अपना दल

यूपी के पंचायत चुनाव के बहाने अपना दल (एस) ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी ने विधानसभा प्रभारी घोषित कर दिए हैं. सभी विधानसभा क्षेत्र को चार भागों में बांटा गया है. संगठन के विस्तार और उसको मजबूत करने के लिए यह विधानसभा प्रभारी काम करेंगे. अनुप्रिया पटेल ने साफ कहा था कि बहुत सारे लोग संगठन से जुड़ना चाहते हैं, हम उन तक नहीं पहुंच पा रहे. केवल 10-12 विधायक बनने से काम नहीं होता.

Share.
Exit mobile version