आजकल सोशल मीडिया पर पॉपुलर दिखने के लिए कई लोग इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स खरीदने का रास्ता चुनते हैं. ये देखने में आसान और अट्रैक्टिव लगता है. बस कुछ पैसे दो, और हजारों फॉलोअर्स प्रोफाइल पर झलकने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये दिखावा आपकी इमेज, अकाउंट और करियर तीनों को नुकसान (fake followers on Instagram) पहुंचा सकता है? यहां हम आपको बताएंगे कि इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स बढ़ाने के क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं.
fake followers on Instagram – फेक फॉलोअर्स रियल लोग नहीं होते, इसलिए वे न तो आपकी पोस्ट को लाइक करते हैं, न कमेंट, और न ही शेयर करते हैं. इससे आपके प्रोफाइल का एंगेजमेंट रेट बहुत कम हो जाता है, जो ब्रांड्स और ऑडियंस के लिए एक नेगेटिव सकेंत होता है. अगर आप सोचते हैं कि ज्यादा फॉलोअर्स दिखाकर ब्रांड्स को इंप्रेस कर लेंगे, तो सावधान रहें. आजकल ब्रांड्स टूल्स से चेक कर लेते हैं कि आपके फॉलोअर्स रियल हैं या फेक. अगर पकड़े गए, तो आपके बने बनाए काम पर पानी फिर सकता है.
भरोसा खो देते हैं रियल फॉलोअर्स
अगर आपके असली फॉलोअर्स को पता चलता है कि आपने फेक फॉलोअर्स खरीदे हैं, तो वे आपको सीरियस लेना बंद कर सकते हैं. इससे आपकी क्रेडिबिलिटी और ऑथेंटिक कंटेंट की वैल्यू कम हो जाती है.
इंस्टाग्राम अकाउंट हो सकता है बैन
इंस्टाग्राम की पॉलिसी के मुताबिक, अगर कोई यूजर बार-बार फेक तरीके अपनाता है, तो उसका अकाउंट सस्पेंड या परमानेंटली बैन किया जा सकता है. ऐसे में आपकी मेहनत से बनी प्रोफाइल हमेशा के लिए खत्म हो सकती है.