पंजाब में एक बार फिर से मानसून एक्टिव हो गया है। जिसका असर भी आज देखने को मिला। आज सुबह ही चंडीगढ़ और मोहाली में बारिश हुई। जिससे कई जगहों पर जलभराव भी देखने को मिला। वहीं, मौसम विभाग की माने तो बुधवार तक राज्य में बारिश की संभावनाएं हैं।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में मनीष सिसोदिया की पदयात्रा जारी, मंगोलपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंडे
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार इसके बाद फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। बता दें कि हरियाणा सीमा के पास उत्तर-प्रदेश में बन रहे दबाव क्षेत्र ने मानसून एक बार फिर एक्टिव हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के जिलों पठानकोट, रूपनगर, एसए.एस. नगर, होशियारपुर में अधिक बारिश की संभावना है। वहीं पटियाला, लुधियाना, कपूरथला, अमृतसर, फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर व नवाशहर में हल्की बारिश की संभावना बन रही है।