नई दिल्ली : मंडोली जेल के एक वार्डन को अफीम ले जाते हुए गिरफ्तार किया। इसके पास से करीब 100 ग्राम अफीम बरामद हुआ है। पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर जांच के बाद गुरुवार को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी वार्डन (Warden Arrested While Carrying Opium) से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें – राज निवास पर AAP ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा – निगम आयुक्त को तत्काल हटाएं LG
पुलिस के मुताबिक, 19 जुलाई रात सवा नौ बजे एक जवान नितिन कुमार राणा जेल में ड्यूटी के लिए सीपीआरओ से होकर गुजर रहा था। नितिन जेल में वार्डन का काम करता है। इसी दौरान सुरक्षा जांच में लगे जवान मुरलीधरण ने उसकी तलाशी
लेने को कहा तो नितिन ने मना किया और बोला कि उसके बैग में उसका व्यक्तिगत सामान है। इसके चलते वह तलाशी नहीं कराएगा।
इसे भी पढ़ें – CBI ने दिल्ली शराब घोटाले में चार्जशीट की दाखिल, केजरीवाल को बनाया आरोपी
Warden Arrested While Carrying Opium – सुरक्षाकर्मियों ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी तो जेल के सहायक कमांडेंट अमित कुमार और द्वितीय कमान अधिकारी आलोक कुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों की उपस्थिति में नितिन के बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से करीब 100 ग्राम अफीम मिला। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अफीम को जब्त कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।