वो तीन बच्चों का पिता और वो चार बच्चों की मां… दयाशंकर राम अपनी बेटी का रिश्ता लेकर धर्मशिला देवी के यहां पहुंचा. लड़का लड़की ने एक दूसरे को पसंद कर लिया. शादी भी तय हो गई. लेकिन (wanted to marry son in laws mother) ये क्या पीछे तो एक और लव स्टोरी शुरू हो गई. यह लव स्टोरी थी होने वाले समधी और समधन की. लड़की के पिता को होने वाले दामाद की मां पसंद आ गई. दोनों रोज बातें करते और मिलते जुलते. फिर तय किया कि अब हम शादी कर लेंगे.
दोनों कोर्ट पहुंच गए. शादी हो ही जाती कि उनके परिवार भी वहां आ धमके. फिर दयाशंकर की जूते-चप्पलों से पिटाई कर दी. मामला बिहार के सासाराम जिले का है. शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा गांव के रहने वाले दयाशंकर राम ने अपनी बेटी की शादी डालमिया नगर थाना क्षेत्र के न्यू डिलियां निवासी धर्मशिला देवी के बेटे के साथ तय की थी.