नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की दक्षिणी रेंज की टीम ने मेवाती गैंग के एक इंटरस्टेट क्राइम सिंडिकेट के एक्टिव मेंबर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. मेवाती गैंग के (Wanted In MCOCA Criminal Arrested) आरोपी को यूपी के फिरोजा बाद से गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान सरफराज उर्फ सन्नाह (उम्र 40) के रूप में की गई है. सरफराज के खिलाफ 11 साल पहले स्पेशल सेल थाने में मकोका के तहत एक मामला दर्ज किया था, जिसमें वह वांटेड चल रहा था.
इसे भी पढ़ें – छात्राओं के लिए खुशखबरी, मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में बढ़ेंगी सीटें
कुख्यात अपराधी सरफराज पर पहले से दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग थानों में हत्या, लूटपाट, डकैती और हत्या के प्रयास आदि समेत 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं. कोर्ट ने उसको मकोका मामले में मई 2015 में भगोड़ा भी घोषित किया था. सरफराज मूल रूप से हरियाणा के पिनंगवां (नूंह) के रिठट गांव का रहने वाला है.
इसे भी पढ़ें – CBI से जुड़े मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी
Wanted In MCOCA Criminal Arrested – डीसीपी अमित कौशिक के मुताबिक, मकोका में वांटेड चल रहे आरोपी सरफराज उर्फ सन्नाह को पकड़ने के लिए एसीपी वेद प्रकाश की निगरानी में टीम का गठन किया गया था. सरफराज उर्फ सन्नाह, मेवात बेस्ड अंतरराज्यीय अपराध गैंग का सक्रिया सदस्य है. आरोपी को उत्तर प्रदेश के टूंडला टोल प्लाजा, फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है जोकि अब तक बिहार के गया जिले में छिपकर बैठा था. सरफराज उर्फ सन्ना के 15 सहयोगियों को पहले ही मकोका और इन अन्य मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है,