Advertisement

क्या आप जानती हैं फाउंडेशन का सही इस्तेमाल

0
412
Use of foundation

फाउंडेशन का सही इस्तेमाल जानना है बेहद ज़रूरी|मेकअप करना सबको पसंद है चाहे कॉलेज गर्ल हो या फिर ऑफिस जाने वाली महिलायें| मेकअप और खूबसूरती का आपस में बड़ा गहरा रिश्ता है|

हर कोई मेकअप से सुन्दर और आत्मविश्वासी दिखना चाहता है तो वह मेकअप करता है| मेकअप ही है जो हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाता है|

हम में से ना जाने कितनी ऐसी लड़कियां होंगी जिनको मेकअप करने का बहुत शौक होगा, लेकिन मेकअप के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती|

इसे भी पढ़ें : मैनीक्योर पेडीक्योर से घर पर ही बढ़ाएं हाथों और पैरों कीखूबसूरती

मेकअप का चुनाव हो सही

अक्सर हम सेलिब्रिटीज की तस्वीरें देख कर सोचते हैं कि ये इतने सुंदर हमेशा कैसे लगते हैं हम भी सोचते है की हम भी इनकी तरह दिखे, इसके पीछे सबसे बड़ा कमाल होता है सही फाउन्डेशन के चुनाव का जो आपके पूरे लुक को बदल देता है|

अक्सर हम सेलिब्रिटीज की तस्वीरें देख कर सोचते हैं कि ये इतने सुंदर हमेशा कैसे लगते हैं हम भी सोचते है की हम भी इनकी तरह दिखे, इसके पीछे सबसे बड़ा कमाल होता है सही फाउन्डेशन के चुनाव का जो आपके पूरे लुक को बदल देता है|

आज हम आपको मेकअप से ही जुड़ी सबसे खास चीज बारे में बताने जा रहे हैं| आपने आज तक बाजारों में कई तरह के फाउंडेशन देखे होंगे, लिक्विड फाउंडेशन, मैट फॉर्म्युला, मॉइस्चर बेस और पाउडर|

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें

स्किन के हिसाब से चुने मेकअप

मेकअप के लिए बेस बहुत जरूरी होता है| जो आपके मेकअप को पूरा करता है| अपनी स्किन के हिसाब से फाउंडेशन का चुनाव करे, आपके फेस में कौन सा शेड सबसे अधिक ब्‍लेंट हो रहा है|

अपनी स्किन के हिसाब से फाउन्डेशन का चुनाव करें, अपने स्किन टोन के शेड के अनुसार ही फाउन्डेशन लें| फाउन्डेशन का इस्तेमाल गोरा दिखने के लिए नहीं बल्कि उसी रूप-रंग में दाग रहित दिखने के लिए किया जाता है|

अच्छी क्वालिटी का फाउंडेशन खरीदें| चलिए अब आपको बताते हैं कि अपनी स्किन के हिसाब से फाउंडेशन को कैसे पहचाना जाए|

Image result for oil free foundation image for oriflame

ऑयली स्किन

अगर आपकी स्किन काफी ऑयली है तो ऑयल बेस्ड फाउंडेशन अवॉयड करें| इस तरह का फाउंडेशन आपका मेकअप बिगाड़ सकता है| आपके लिए ऑयल फ्री और मैट फॉर्म्युला फाउंडेशन बेस्ट रहेगा| इसके अलावा मैचिंग कॉम्पैक्ट पाउडर का बेस बिल्कुल ना भूलें| ऐसा करने से आप पूरे दिन फ्रेश दिखेंगे|

Image result for dry skin  foundation image

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन है तो आप मॉइस्चर बेस वाला फाउंडेशन ही खरीदें| ये चेहरे के दाग धब्बे को कवर करता ही है साथ ही आपकी स्किन में नमी भी बनाए रखेगा| अगर आप हल्का कवरेज चाहते हैं तो टिंटेड मॉयस्चराइजर आपके लिए बेस्ट होगा| हैवी कवरेज के लिए ऑयल बेस्ड या क्रीमी फाउंडेशन को ही चुनें|

Related image

नॉर्मल स्किन-

नॉर्मल स्किन वालों के लिए कई विकल्प होते हैं| वह टिंटेड मॉयस्चराइजर से लेकर मिनरल बेस भी इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर वॉटरप्रूफ फाउंडेशन भी लगा सकती है और सल्यूसेंट पावडर का भीं इस्तेमाल कर सकती है|

कैसे लगाएं फाउंडेशन

सबसे पहले स्किन को अच्छी तरह से साफ करें, उसके बाद टोनर व मॉयस्चराइज करें, त्वचा को मॉयस्चराइजर सोखने का मौका दें|

अपनी हथेली के पीछे कुछ बूंदें डालें और उंगलियों से चेहरे व गर्दन पर लगाएं| उंगलियों के पोर से फाउंडेशन धीरे-धीरे मिलाएं पर चेहरे का मसाज ना करें|

आप गालों के बीच में फाउंडेशन लगाएं और बाहर की ओर फैलाते हुए हल्के हाथ से एकसार करें| फाउंडेशन लगाने के लिए स्पॉन्ज या ब्रश का इस्तेमाल करें|

Image Source : Google