नई दिल्ली : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ने की खबर आ रही है। जिसके बाद इलाज के लिए राजन को एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छोटा राजन को साइनस की प्रॉब्लम है। छोटा राजन को एम्स ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने
कहा कि ऑपरेशन करना पड़ सकता है। इसलिए (Underworld Don’s Health Deteriorated) उसे एडमिट करवाया गया है।
इसे भी पढ़ें – अदाणी ग्रुप इस्कॉन के साथ मिलकर महाकुंभ में शुरू करेगा ‘महाप्रसाद सेवा’, लाखों लोगों को मिलेगा नि:शुल्क भोजन
मुंबई की एक विशेष अदालत ने 2001 में होटल व्यवसायी जय शेट्टी की हत्या के जुर्म में गैंगस्टर छोटा राजन को कुछ महीने पहले ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश एएम पाटिल ने राजन को हत्या के लिए भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दोषी ठहराया। जय शेट्टी मध्य मुंबई के गामदेवी
में गोल्डन क्राउन होटल का मालिक था।
इसे भी पढ़ें – NCC कैडेट बड़े सपने देखें, परिवर्तनकर्ता और कल के नेता बनने का प्रयास करें : सेना प्रमुख
Underworld Don’s Health Deteriorated – छोटा राजन गिरोह की ओर से जबरन वसूली की धमकियों का सामना कर रहे जय शेट्टी को गिरोह के दो कथित सदस्यों ने चार मई 2001 को होटल की पहली मंजिल पर गोली मार दी थी। पुलिस ने होटल प्रबंधक की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया था। मामले की जांच से पता चला कि शेट्टी को छोटा राजन गिरोह के सदस्य हेमंत पुजारी से रंगदारी के लिए फोन आया था और पैसे न देने पर उसकी हत्या कर दी गई।राजन के खिलाफ जबरन वसूली और संबंधित अपराधों के लिए कई मामले दर्ज किए गए हैं, इसलिए होटल व्यवसायी की हत्या के मामले में उसके और अन्य आरोपियों के खिलाफ मकोका के तहत भी आरोप जोड़े गए।