हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को शनिवार को हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. ज्योति से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने उसे 5 दिन की (two statements of Hisar police) हिरासत में रखा है. बीते 4 दिनों से उसे लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक में ज्योति को लेकर कई तरह की खबरें चल रही हैं. कहीं पाकिस्तानी अधिकारी से उसकी शादी की जानकारी सामने आई तो कहीं उसके धर्म परिवर्तन की बात निकलकर आई. ऐसी तमाम जानकारियों पर हिसार पुलिस ने बुधवार को बाकायदा एक प्रेस नोट जारी किया है और भ्रामक खबरों से बचने की सलाह दी है.
4 दिन में पुलिस के दो बयान
ज्योति मल्होत्रा केस में वैसे तो हिसार पुलिस के अब तक कई बयान सामने आए हैं, लेकिन शनिवार को गिरफ्तारी के बाद और बुधवार को देर रात जारी किए गए बयान को ज्यादा महत्व दिया जा रहा है. पुलिस ने जब ज्योति की गिरफ्तारी पर बयान दिया था तब उसे लेकर कई तरह के खुलासे किए थे. उन खुलासों के बाद ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की जानकारियां सामने आने लगीं.
हिसार पुलिस ने क्या कहा?
हिसार पुलिस अधीक्षक की तरफ से बुधवार को जो प्रेस नोट जारी किया गया, उसमें उन्होंने ज्योति पर लग रहे आरोपों और उसके पास से बरामद चीजों की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने कहा, 16 मई को ज्योति मल्होत्रा 152 BNS और सरकारी गोपनीय अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करके गिरफ्तार किया गया था.
धर्म परिवर्तन पर पुलिस का बयान
सोशल मीडिया पर ज्योति के धर्म परिवर्तन को लेकर भी बड़ा (two statements of Hisar police) दावा किया गया था. कहा गया कि ज्योति मल्होत्रा ने पाकिस्तान अधिकारी दानिश के संपर्क में आने के बाद धर्म परिवर्तन कर लिया था. इसमें दानिश की पत्नी ने उसकी मदद की थी. पुलिस ने इस दावे को नकार दिया है.