बठिंडा : बठिंडा के कस्बा रामपुरा फुल के नजदीक गांव बदियाला में भाई ने जमीनी विवाद के चलते भाई और भाभी की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार (Two Murders Due To Land Dispute) कर लिया है। बठिंडा की एसएसपी अमनीत कोंडल ने गुरुवार को हत्या का खुलासा किया।
इसे भी पढ़ें – बठिंडा में कई फुट गहरे नाले में गिरी बस, आठ यात्रियों की मौत, 18 घायल
एसएसपी अमनीत कौंडल ने लघु सचिवालय में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बुजुर्ग दंपती की हत्या के मामले सात जनवरी को मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि बदियाला गांव में पति-पत्नी की हत्या करने की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।जांच में सामने आया कि ग्यास सिंह और उनकी पत्नी अमरजीत कौर (62) की हत्या बिक्रम सिंह ने की थी। विक्रम सिंह, ग्यास सिंह का भाई है और उसने जमीनी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया था। जमीनी विवाद को लेकर पहले भी दोनों भाईयों के बीच कई बार तकरार हुई थी।
इसे भी पढ़ें – आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर माफी मांगे केंद्रीय गृह मंत्री : मनीष तिवारी
Two Murders Due To Land Dispute – उन्होंने आगे बताया कि आरोपी बिक्रम सिंह अपने बड़े भाई ग्यास सिंह के घर गया। उसका भाई दूध लेने गया हुआ था। इस दौरान उसने पहले अपनी भाभी अमरजीत कौर की हत्या कर दी। जब उसका भाई दूध लेकर आया तो उसने उसकी भी हत्या कर दी। पुलिस ने प्राथमिक जांच के दौरान बिक्रम सिंह से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा और रिमांड हासिल की जाएगी।