कनाडा में रहने वाली सुप्रीत कौर महज साढ़े तीन फुट की हैं. फेसबुक पर वह कुरुक्षेत्र में रहने वाले जसमेर के संपर्क में आईं. जसवीर भी महज ढाई फुट के हैं. फेसबुक पर चैट करते दोनों में प्यार हो गया. अब भारत लौटकर सुप्रीत ने जसमेर से भव्य समारोह में शादी रचाई है. इन्होंने कुरुक्षेत्र में रिसेप्शन किया है. मूल (NRI Groom Bride Married In Jalandhar) रूप से जलंधर की रहने वाली सुप्रीत एनआरआई हैं और कनाडा में रहती हैं.
NRI Groom Bride Married In Jalandhar – दूल्हा जसमेर कुरुक्षेत्र के रहने वाले हैं और गांव में ही खेतीबाड़ी करते हैं. इन दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. खासतौर पर हरियाणा और पंजाब में इनकी शादी की खूब चर्चा हो रही है. सुप्रीत के परिजनों के मुताबिक शादी का मुख्य समारोह उनके पैत्रिक निवास पर जलंधर में आयोजित किया गया था. वहीं शादी के बाद रिसेप्शन समारोह दूल्हे के पैत्रिक निवासी कुरुक्षेत्र में आयोजित किया गया था.
छोटे कद की वजह से चर्चा में रहते हैं पोला
पिहोवा के सारसा गांव का रहने वाला जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक अपने छोटे कद की वजह से सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. अक्सर वह चर्चा में भी रहते हैं. हालांकि अब पोला अपनी शादी के लिए लेकर चर्चा में हैं. शनिवार को पोला मलिक की शादी साढ़े तीन फुट की सुप्रीत कौर के साथ हो गई. सुप्रीत कौर जालंधर की रहने वाली हैं. सुप्रीत कौर के पास कनाडा की नागरिकता है. जालंधर गुरुद्वारा साहिब में इस जोड़े ने गुरुद्वारा साहिब में फेरे लिए.
डेढ़ साल से कर रहे थे एक-दूसरे को डेट
पोला और सुप्रीत कौर करीब डेढ़ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. सुप्रीत पहली मुलाकात के बाद कई बार भारत आई और जसमेर के साथ काफी समय भी गुजारा. इसके बाद दोनों ने एक दूसरे के बारे में अपने परिजनों को बताया और इनके बीच का प्यार देखकर घर वाले भी मान गए. इसके बाद दोनों ने भारत में ही शादी करने का फैसला किया है. शादी के बाद दोनों की एक-दूसरे के साथ डांस करते हुए वीडियो भी खूब वायरल हो रही है. जानकारी के मुताबिक पोला खेती-बाड़ी का काम करते हैं. उनके पास करीब 5 एकड़ जमीन है.