दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने आज सीबीएसई बोर्ड में शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों से मुलाकात की. मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली के (today i am not an education minister) सरकारी स्कूलों के सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के टॉपर्स के शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी. आम आदमी पार्टी के विधायक अपने-अपने क्षेत्र के सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को साथ लेकर आए थे.

इसे भी पढ़ें – 50 मर्डर करने वाला डॉक्टर बाबा का कत्ल पर ज्ञान- जीव हत्या महापाप, पुलिस को कैसे छकाता रहा?

मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीबीएसई रिज़ल्ट आए 8 दिन हो गए, लेकिन अफसोस इस बात का है कि दिल्ली की मुख्यमंत्री ने अब तक अपने ही सरकारी स्कूलों के टॉपर्स को बधाई देना ज़रूरी नहीं समझा. आखिर इतनी बेरुखी किस बात की? बच्चों ने सालभर मेहनत की. लेकिन उनकी सराहना तक नहीं की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार ने अब तक पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम तक घोषित नहीं किए हैं.

इसे भी पढ़ें – क्लीनिक खोला, 125 लोगों की निकलवा दीं किडनियां… देवेंद्र शर्मा के ‘डॉक्टर डेथ’ बनने की कहानी?

today i am not an education minister – मनीष सिसोदिया ने आगे कहा कि 2015 से हर साल, उसी दिन पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम घोषित होते थे. मैं और मुख्यमंत्री दोनों बच्चों को बधाई देते थे. दो-तीन दिन के भीतर मुख्यमंत्री खुद कई टॉपर्स को अपने घर बुलाते थे, मिलते थे और उनके घर ज़ाकर बधाई देते थे. सभी स्कूलों के टॉपर्स को उनके पैरेंट्स और टीचर्स के साथ त्यागराज स्टेडियम में बुलाकर सम्मानित किया जाता था.

Share.
Exit mobile version