मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या को पूरे 25 दिन बीत चुके हैं. राजा की हत्या के आरोप में पत्नी समेत पांचों आरोपी फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं. उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. इस बीच देव सिंह नामक एक यूट्यूबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें हत्या से पहले राजा और सोनम ट्रैक पर चढ़ते दिखे थे. अब (code word in murder case) यूट्यूबर ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें राजा की हत्या करने वाले तीनों आरोपी भी कैमरे में कैद हुए हैं.

code word in murder case – पहले वीडियो में राजा और सोनम दिखे हैं, लेकिन देव के मुताबिक तीनों आरोपी उनसे आगे चल रहे थे. 23 मई के ये वीडियो हैं. 9.25 पर पहले तीनों आरोपी ट्रैक पर चढ़ते दिखे. फिर 9.45 पर राजा और सोनम ट्रैक पर चढ़ते दिखे. इस वीडियो पर यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा जिस बात ने यूजर्स का ध्यान खींचा है वो है- सफेद रंग. वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनम ने सफेद रंग की शर्ट पहनी है. वहीं, तीनों आरोपियों में से दो ने भी सफेद शर्ट और एक ने सफेद टीशर्ट पहनी है.

इसे देख यूजर्स का सवाल है- क्या सफेद रंग कोई कोड वर्ड था हत्याकांड का? बहरहाल इस बात का जवाब तो सोनम या चारों आरोपी ही दे सकते हैं. लेकिन लोगों के मन में यह सवाल खटक जरूर रहा है. यूट्यूबर दीप सिंह की मानें तो राजा-सोनम और तीनों आरोपी गलती से उनके वीडियो में कैद हुए थे. दीप ने लिखा- राजा बिल्कुल सामान्य लग रहा था. उसे क्या पता था कि आगे मौत उसका इंतजार कर रही है. जब हम नीचे जा रहे थे तब वे नोंग्रियाट गांव में रात बिताने के बाद लौट रहे थे. मैं जब-जब इस वीडियो को देख रहा हूं, मुझे राजा पर तरस आ रहा है.

 

Share.
Exit mobile version