पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तामीरदारों के लिए एक बड़ी खबर है। दअरसल पीजीआई प्रशासन ने एक जून को ओपीडी बंद रखने का फैसला किया है। चंडीगढ़ और पंजाब में लोकसभा चुनाव का मतदान होने के कारण यह फैसला लिया है, जिसके चलते पीजीआई में कार्यरत स्टाफ और उनके परिजन अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सके।
इसे भी पढ़ें – राम रहीम को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, रंजीत सिंह हत्या मामले में बरी
सभी वैकल्पिक सेवाएं रहेंगी बंद
पीजीआई के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस दौरान ओपीडी, इलेक्टिव ओटी समेत सभी वैकल्पिक सेवाएं बंद रहेंगी। इसलिए जिन व्यक्तियों ने एक जून के लिए अपनी बुकिंग और प्री रजिस्टर किया है, उन्हें फिर से अपनी अपॉइंटमेंट शेड्यूल करनी होगी। हालांकि इस दरान मरीजों की देखभाल के चलते इमरजेंसी और ट्रामा सेंटर की सेवाएं रोजाना की तरह चालू रहेंगी।