Advertisement

पुलिस भर्ती: अगले हफ्ते से शुरू की जा रही है उत्तराखंड कांस्टेबल की भर्ती की प्रक्रिया

0
10
  • 1521 पदों पर होगी भर्ती

उत्तराखंड। अगले सप्ताह से पुलिस कांस्टेबल की बहुप्रतीक्षित भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग खाली पड़े 1521 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।

उत्तराखंड में पिछली पुलिस भर्ती 2016 में हुई थी। अब मौजूदा सरकार स्थिति को देखते हुए पुलिस भर्ती की मांग कर रही थी। इस मामले में पुलिस मुख्यालय सितंबर अंतिम सप्ताह में ही अधिचायन उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेज चुका है। जिसमें कहा गया है कि 1521 पद खाली हैं।

यह पहली बार है जब आयोग को पुलिस भर्ती की जिम्मेदारी सौंपी गई है।आयोग के सचिव संतोष बडोनी का कहना है कि ‘अगले सप्ताह तक पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू किए जाने की तैयारी है। पुलिस विभाग के प्रस्ताव से पहले जेई भर्ती का अधिचायन भी विभाग को मिला है। इसके बाद पुलिस भर्ती होगी।’