हरियाणा में पिछले दिनों इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं, इसके बाद उनके परिवार को फोन पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को पकड़ लिया है. पुलिस ने उसे राजस्थान से हिरासत में लिया है.
इसे भी पढ़ें – नफे सिंह राठी हत्याकांड : परिजनों का अंतिम संस्कार से इनकार, बोले – पहले आरोपियों को गिरफ्तार करे पुलिस
हत्यारे अभी पुलिस की पकड़ से बाहर
बता दें कि इनेलो नतेा की हत्या के बाद हत्यारो तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है. नफे सिंह के परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस राजस्थान से बहादुरगढ़ ला रही है. इनसे पूछताछ कर पुलिस इस हत्याकांड के सुरागों का पता लगाने की कोशिश कर सकती है.
इसे भी पढ़ें – हरियाणा सरकार का किसानों को तोहफा, 14 फसलों पर देगी एमएसपी
विदेश बैठे गैंगस्टर ने ली जिम्मेदारी
वहीं, इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर कपिल सांगवान के नाम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ली है. जिसमें गैंगस्टर ने उनकी की हत्या कराने की जिम्मेदारी ली है. और कहा है कि नफे सिंह उनकी विरोधी गैंग के कुछ लोगों का करीबी था. इसकी वजह से उसकी हत्या की गई है.