IND Vs ZIM : टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे के साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलने जा रही है। इसी सीरीज का पहला मैच आज यानी 6 जुलाई को खेला जाएगा। सीरीज के लिए भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है। बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
इसे भी पढ़ें – कौन होगा भारत का अगला टी-20 कप्तान ? ये तीन चौंकाने वाले नाम है रेम में सबसे आगे
जिम्मबाब्वे में भारत आज तक नहीं हारा कोई सीरीज
वहीं, टीम में नए चहरों को जगह दी गई है। केवल तीन ही चहरे ऐसे हैं जो टी20 विश्व कप 2024 स्क्वॉड में शामिल थे। वहीं, दोनों टीम के रिकॉर्ड की बता करें तो टीम इंडिया वहां अभी तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। मौजूदा सीरीज के पांचों टी20 मैच हरारे में भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे। वहीं, आज कईं युवा खिलाड़ियों का डेब्यू भी देखने को मिल सकता है। इनमें अभिषेक शर्मा, रियार पराग और हर्षित राणा का नाम शामिल है।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग XI
शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रियान पराग, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, हर्षित राणा और मुकेश कुमार।