हरियाणा के जींद के सफीदों में राशन डिपो होल्डर ने गरीबों के राशन पर डाका डालते हुए गेहूं, चीनी, बाजरा और सरसों के तेल का गबन कर डाला। पुलिस ने डिपो होल्डर के खिलाफ मामला (depot holder was reaping the ration of poor) दर्ज कर डिपो की सप्लाई को निलंबित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
depot holder was reaping the ration of poor – बताया जा रहा है कि फूड एवं सप्लाई विभाग को शिकायत मिली थी कि सफीदों के वार्ड 13 में राशन डिपो होल्डर संदीप राशन वितरण में गड़बड़ी करता है। वह पात्रों को मिलने वाले चीनी, तेल में घालमेल करता है। इस पर फूड सप्लाई विभाग के सब इंस्पेक्टर विकास व टीम ने संदीप के डिपो पर रेड मारी थी।
इस दौरान डिपो में सामान की फिजिकल वेरिफिकेशन की गई। इसमें मौके पर 1598.6 किलोग्राम गेहूं, 3490 किलोग्राम बाजरा, 313 किलोग्राम चीनी और 128 लीटर सरसों का तेल कम पाया गया। इस पर डिपो की सप्लाई को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।