बठिंडा : पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार को एक भीषण सड़क (The Bus Fell Into A Deep Drain) हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 घायल हो गए। सड़क हादसा बठिंडा के कोटशमीर रोड पर उस समय हुआ जब पुल से गुजर रही यात्रियों की एक बस नाले में जा गिरी। बस के गिरने के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। बस में सवार पांच यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन अन्य गंभीर घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, अन्य 18 यात्रियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इसे भी पढ़ें – आंबेडकर पर दिए बयान को लेकर माफी मांगे केंद्रीय गृह मंत्री : मनीष तिवारी
The Bus Fell Into A Deep Drain – हादसे के बाद बठिंडा शहर से विधायक जगरूप सिंह गिल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों और घायलों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने सरकार से मृतकों के परिवारों और घायलों को वित्तीय सहायता देने का अनुरोध किया। विधायक जगरूप सिंह गिल ने कहा, “सड़क हादसे में पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन यात्रियों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। यह बहुत ही दुखद घटना है। भगवान मृतकों की आत्मा को शांति दे, हम पीड़ितों के साथ हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एवं प्रशासन से आर्थिक मदद करने की अपील है।
इसे भी पढ़ें – जालंधर में महिला पर कुत्तों ने किया जानलेवा हमला, 25 से ज्यादा जगहों पर काटा
बताया जा रहा है कि प्राइवेट बस में सवार सभी यात्री एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। बठिंडा तलवंडी साबो रोड पर तेज रफ्तार से जा रही बस पुल से नीचे कई फीट गहरे नाले में गिर गई। बस में बड़ी संख्या में यात्रियों की मौजदूगी होने के कारण घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे।