उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक दूल्हा बड़े की अरमानों से अपनी शादी की तैयारी कर रहा था. मगर जैसे ही वो बारात लेकर दुल्हन ब्याहने के (band was ready) लिए निकलता, उसे एक कॉल आया. उस कॉल में दुल्हन के बारे में उसे कुछ ऐसी बात पता चली जिसे सुन उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. दरअसल, दुल्हन बीती रात अपने प्रेमी संग भाग गई थी.
band was ready – दूल्हा पक्ष को लड़की के भागे जाने की सूचना नहीं मिली थी. दूल्हा तो शादी को लेकर काफी उत्साहित था. वो तो सिर पर सेहरा सजाए और शेरवानी पहने बारात लेकर निकलने ही वाला था. मगर इस खबर से तो मानो उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई.
शादी से पहले ही भाग गई दुल्हनिया
युवक बाजपुर नगर पालिका क्षेत्र के एक वार्ड का निवासी है. उसकी शादी सीमावर्ती उत्तर प्रदेश क्षेत्र के एक गांव की युवती से तय हुई थी. रविवार को दोनों का विवाह होना था, जिसके लिए सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए थे. तभी दुल्हन पक्ष से एक कॉल आया. बताया गया कि दुल्हन तो रात को ही भाग गई है अपने बॉयफ्रेंड के साथ.
दुल्हन पक्ष के खिलाफ दर्ज करवाई FIR
यह खबर मिलते ही लड़के पक्ष में अफरा-तफरी मच गई. गुस्साए परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर लड़की पक्ष के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने आरोप लगाया कि विवाह की तैयारियों में भारी खर्च हो चुका है और अब परिवार को सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ रहा है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.


