गुरदासपुर : पंजाब में एक इंजीनियरिंग छात्र का बड़ा कारनामा सामने आया है। सिटी पुलिस तथा स्पैशल विंग पुलिस ने इंजीनियरिंग कर रहे छात्र सहित 2 आरोपियों को काबू कर उनसे 2 पिस्तोल, 2 मैगजीन तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद किया। इस संबंधी डीएसपी सिटी मोहन सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए (act of Punjab’s engineering student) बताया कि स्पैशल टीम के सब इंस्पेक्टर गुरविन्द्र सिंह व सिटी पुलिस ने जेल रोड़ पर त्रेहन पैट्रोल पंप के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान शक के आधार पर 2 युवकों को रोक कर पूछताछ की गई तो आरोपियों ने अपनी पहचान हरकीरत सिंह पुत्र परगट सिंह निवासी नजदीक फिश पार्क गुरदासपुर तथा नीतिश गनवारिया पुत्र तरलोक कुमार निवासी बेरियां मोहल्ला गुरदासपुर बताई।
act of Punjab’s engineering student – इस दौरान दोनों युवकों की तालाशी लेने पर इनके पास से 2 पिस्तोल, 2 मैगजीन तथा एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। आरोपियों में से हरकीरत सिंह इस समय स्थानिय एक कालेज में इंजीनियरिंग का प्रथम वर्ष का छात्र है जबकि नीतिश कुमार बेरोजगार है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों को अदालत में पेश कर रिमांड लेकर गहनता से पूछताश की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि यह हथियार यह कहां से लेकर आए है तथा क्यों लेकर आए हैं। इस मौके पर डी एस पी मोहन सिंह के साथ सिटी पुलिस स्टेशन प्रभार इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह तथा स्पैशन ब्रांच के इंचार्ज सब इंस्पेक्टर गुरविन्द्र सिंह भी थे।