भोपाल : शाहपुरा थाना इलाके में स्थित इंद्रा नगर मल्टी में रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फिलहाल आत्महत्या का कारण साफ नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है। पुलिस के मुताबिक मल्टी इंद्रा नगर में रहने वाले विनय पिता रामस्वरूप बरार ने बताया कि उसके पिता मेहनत-मजदुरी करते है, और मॉ घरो में काम करने जाती है। परिवार में दो भाई और एक बहन मधु बरार (16) थी। दोनो भाई ऑटो चलाते है, वहीं बहन मधु बीते (Teenager Commits Suicide) साल दसंवी कक्षा में फेल होने के बाद घर पर ही रहकर घरेलू कामकाज संभालती थी।
इसे भी पढ़ें – भाजपा सरकार चल रही धर्म के मार्ग पर, राम-कृष्ण से जुड़े स्थलों को बनाया जाएगा तीर्थ : यादव
विनय ने पुलिस को आगे बताया कि रविवार सुबह परिवार के सभी लोग अपने-अपने काम पर चले गए थे। बहन मधु घर पर अकेली थी।
शाम करीब 5 बजे विनय घर आया तो उसे दरवाजा भीतर से बंद मिला। काफी आवाजे देने पर भी जब बहन ने न तो दरवाजा खोला और न ही कोई जवाब दिया। तब उसने आसपास के लोगो की मदद से दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा तो मधु का शरीर पंखे पर मॉ की साड़ी से बने फंदे पर लटका नजर आया।
इसे भी पढ़ें – तिरंगे की जगह दुकान के बाहर लगाया फिलिस्तीन का झंडा, युवक हुआ गिरफ्तार
Teenager Commits Suicide – बाद में सूचना मिलने प पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जॉच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया है। मौके से कोई सुसाइड नोट या अन्य सुराग नहीं मिलने से आत्महत्या के कारणो का खुलासा नहीं हो सका है, जिसकी पुलिस जॉच कर रही है।