नई दिल्ली : मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में छात्राओं के लिए 100 सीटें और बढ़ाने का निर्णय दिल्ली सरकार ने लिया है. शिक्षा मंत्री आतिशी ने इस स्कीम का लाभ ले रहे बच्चों से बातचीत करने के दौरान ये घोषणा की. इससे विद्यार्थियों को अपने सपने
साकार करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना के जरिए हर साल कक्षा 9वीं और 11वीं के 300 बच्चों को टॉप कोचिंग संस्थानों में जेईई नीट की (Talented Student Coaching Scheme) फ्री कोचिंग के लिए चुना जाता है.
इसे भी पढ़ें – CBI से जुड़े मामले में केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 सितंबर तक बढ़ी
शिक्षा मंत्री ने फ्री कोचिंग पा रहे छात्रों से की बातचीत: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने नीट-जेईई की फ्री कोचिंग पा रहे विद्यार्थियों से बातचीत की. इस दौरान विद्यार्थियों के अनुभवों को जानने के साथ उनका मनोबल भी बढ़ाया. शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे अपने सपने पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करें. सीएम अरविंद केजरीवाल का विजन है कि अमीर व गरीब हर परिवार का बच्चा आगे बढ़े और अपने सपने पूरे करें. इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है.
इसे भी पढ़ें – चुनी हुई सरकार को चोर दरवाजे से बर्खास्त करना चाहती है भाजपा : आतिशी
Talented Student Coaching Scheme – मंत्री आतिशी ने कहा कि आगे के सत्र से मुख्यमंत्री प्रतिभाशाली विद्यार्थी कोचिंग योजना में छात्राओंके लिए 100 अतिरिक्त सीटें बढ़ाई जाएंगी. इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्रीआतिशी ने कहा कि टैलेंट अमीरी या गरीबी नहीं देखता, लेकिन कभी भी पैसों की कमी बच्चों के टैलेंट के आड़े न आए इसके लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस स्कीम की शुरुआत की.