नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल ने बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय निवासियों की दुर्दशा का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लाखों पूर्वांचली परिवारों का बसेरा (Swati Maliwal Burari Visit) होने के बावजूद बुराड़ी की स्थिति दिल्ली सरकार के विकास के बड़े-बड़े दावों के बिलकुल विपरीत है।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में 80 हजार और बुजुर्गों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, केजरीवाल ने किया ऐलान
Swati Maliwal Burari Visit – स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो जारी किया और इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि दिल्ली के बुराड़ी का नर्क से बुरा हाल है। बुराड़ी इलाके के लोगों ने मुझे अपने इलाके का हाल दिखाने के लिए यहां बुलाया था। यहां लाखों पूर्वांचली लोग रहते हैं। आपको आकर यहां के हालात देखने चाहिए। सड़कों का बुरा हाल हो चुका है। अपने दौरे के दौरान स्वाति मालीवाल ने क्षेत्र की बदहाल स्थिति का प्रत्यक्ष अनुभव किया।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली पुलिस कांस्टेबल हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया
उन्होंने जर्जर सड़कों को देखा, जो गड्ढों से भरी हुई थीं, गली-मोहल्लों में गंदे पानी और सीवर के ओवरफ्लो की समस्या को देखा। जगह-जगह कचरे के ढेर बिखरे हुए मिले। स्थानीय निवासियों ने उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। कई महिलाओं ने शिकायत की कि क्षेत्र में पानी तो भरा रहता है लेकिन उनके नलों में पानी नहीं आता। जब कभी पानी आता भी है तो पीने लायक नहीं होता। लोग मजबूर होकर दुकानों से पानी खरीद रहे हैं। यहां के निवासियों ने यह भी बताया कि बुराड़ी में एक भी बस स्टॉप नहीं है।