मुंबई : जाने माने फिल्म निर्देशक नितेश तिवारी फिल्म ‘रामायण’ लेकर आ रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ के बाद बॉलीवुड में फिर से ‘रामायण’ बन रही है। ओम राउत की निर्देशित फिल्म आदिपुरुष की काफी आलोचना हुई थी। इसलिए अब नितेश तिवारी की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। वे किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाएंगे। रणबीर कपूर ने हाल (Sunny Deol In Role Of Hanuman) ही में पुष्टि की है कि वह फिल्म में श्रीराम की भूमिका निभा रहे हैं। इसी बीच अभिनेता सनी देओल ने इस फिल्म में हनुमान का रोल करने पर अपनी मुहर लगा दी है।
इसे भी पढ़ें – ED का शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में दूसरा समन, चार दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया
एक इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा कि रामायण एक बड़ा प्रोजेक्ट है। मेकर्स रामायण को ‘अवतार’ और ‘प्लैनेट ऑफ द एप्स’ की तरह भव्य पैमाने पर बनाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी तकनीशियन इसका हिस्सा हैं। फिल्म कैसी होगी और प्रत्येक भूमिका कैसे निभाई जाएगी, लेखक और निर्देशक इस बारे में बहुत स्पष्ट हैं कि क्या किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – ‘क्वीन ऑफ द साउथ’ सिल्क स्मिता की बनेगी बायोपिक, फर्स्ट लुक आया सामने
Sunny Deol In Role Of Hanuman – इससे पहले ‘रामायण’ पर बनी अधिकांश फिल्मों की भी आलोचना हुई थी। इस पर सनी ने कहा कि फिल्म में आपको स्पेशल इफेक्ट्स भी देखने को मिलेंगे।ऐसा लगेगा कि ये घटनाएं सच में घटित हुई हैं। सच कहूं मुझे यकीन है कि फिल्म बहुत अच्छी होने वाली है और निश्चित रूप से सभी को पसंद आएगी फ़िल्म।