बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस के एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में हरियाणा से छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी का नाम हरपाल सिंह बताया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – हीरामंडी द डायमंड बाजार की शूटिंग के दौरान, 12 घंटे गंदे पानी में रही मनीषा कोइराला
14 अप्रैल को हुई थी फायरिंग
बता दें कि सलमान खान के घर पर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक विक्की गुप्ता, सागर पाल, अनुज थापन, सोनू बिश्नोई, रफीक चौधरी को गिरफ्तार किया है। अनुज थापन ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में अनुज थापन के परिजन सीबीआई जांच की भी मांग कर रहे हैं।