मुंबई : निर्देशक करण जौहर की वेब सीरीज ‘शोटाइम’ को फैंस का खूब प्यार मिला। इस सीरीज के कुछ एपिसोड अभी रिलीज होने बाकी थे। इस शो के फैंस के लिए एक खुशखबरी है। अब बाकी एपिसोड (Show Time On OTT) भी धमाकेदार रिलीज के लिए तैयार हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने इस सीरीज का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, मौनी रॉय, श्रिया सरन जैसी दमदार स्टारकास्ट होगी।
इसे भी पढ़ें – 12 साल बाद सरफिरा में नजर आयेगी अक्षय कुमार और परेश रावल की सुपरहिट जोड़ी
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “असली मजा तो अब आएगा…हॉटस्टार 12 जुलाई से ‘शोटाइम’ के सभी एपिसोड स्ट्रीम करेगा। इस सीरीज़ का पहला एपिसोड 8 मार्च 2024 को रिलीज़ किया गया था। ‘शोटाइम’ का निर्देशन मिहिर देसाई और अर्चित कुमार ने किया है। इसकी कहानी सुमित रॉय, लारा चांदनी और मिथुन गंगोपाध्याय ने लिखी है। इसलिए करण जौहर वह इस सीरीज के निर्माता हैं।
इसे भी पढ़ें – सूर्या 44 से जुड़ीं पूजा हेगड़े, अभिनेता जयराम ने भी कार्तिक की फिल्म के लिए कसी कमर
Show Time On OTT – ‘शोटाइम’ वेब सीरीज के जरिए सिने इंडस्ट्री का काला पक्ष और उसके अंदरूनी रहस्य देखने को मिलेंगे। दिलचस्प बात यह है कि करण जौहर ने इस सीरीज में नेपोटिज्म पर भी टिप्पणी की है। इसलिए दर्शक अब पूरी बेव सीरीज को लेकर उत्सुक हैं।