बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पिछले करीब एक साल के (Series Of Murders Of Women In Bareilly) दौरान एक ही ढंग से महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या की घटनाओं से खौफ का माहौल है जबकि पुलिस जांच के दौरान इन घटनाओं का सिरा ढूंढने की कोशिश कर रही है। जिले के शाही-शीशगढ़ इलाके में नौ महिलाओं की हत्या की गई है। उनके कत्ल के तरीके से पता चलता है कि इन अपराधों के पीछे किसी एक ही व्यक्ति का हाथ है। ऐसे में एक ओर जहां स्थानीय पुलिस इन वारदात का सिरा ढूंढने के लिये जूझ रही है, तो दूसरी ओर बरेली क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह ने जांच की सीधी निगरानी करते हुए कई कदम उठाए हैं।
इसे भी पढ़ें – वक्फ बोर्ड संशोधन एक बहाना, रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना निशाना : अखिलेश यादव
Series Of Murders Of Women In Bareilly – घटनाओं पर नजर डालें तो पिछली दो जुलाई को हौजपुर गांव की निवासी अनीता देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या ने जुलाई 2023 में शुरू हुए अनसुलझी हत्याओं के सिलसिले में एक नई कड़ी जोड़ दी। इन सभी हत्याओं का तरीका एक-दूसरे से काफी मिलता-जुलता है। सिंह ने बुधवार को कहा, ”सभी नौ हत्याओं का तरीका एक जैसा है। स्थानीय पुलिस इन मामलों को सुलझाने में अब तक नाकाम रही है, लेकिन लंबे समय तक ऐसा जारी नहीं रह सकता।”
इसे भी पढ़ें – मंदिर तोड़ने की सूचना पर पहुंची भाजपा विधायक, बोली-माफी मांगो नहीं तो जूता निकालकर मारेंगे
अधिकारियों के अनुसार पिछली 30 जून को आनंदपुर गांव की निवासी प्रेमवती की गन्ने के खेत में गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। उससे पहले 19 जून को कुलचा गांव की धनवती का शव शाही रोड के पास गन्ने के खेत में मिला था। वहीं, पांच जून को परतापुर गांव की कलावती का शव जंगल से बरामद हुआ था। इससे पहले, 26 नवंबर 2023 को जगदीशपुर गांव की उर्मिला देवी की उसकी साड़ी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। पिछले साल ही 20 नवंबर को खरसैनी गांव की दुलारो देवी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई, जबकि 31 अक्टूबर को लखीमपुर गांव की बुजुर्ग महिला महमूदन की गन्ने के खेत में हत्या कर दी गई और 23 अगस्त को सेवा ज्वालापुर गांव की वीरवती की भी गला घोंटकर ही हत्या कर दी गई।