आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. वह प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सकी और पॉइंट्स टेबल में भी काफी नीचे है. ऐसे में राजस्थान रॉयल्स की टीम Sanju Samson will join CSK) अगले सीजन में दमदार वापसी करना चाहेगी. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को लेकर एक बड़ी खबर ने जोर पकड़ लिया है. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड लगभग तय है, और वह अगले सीजन से सीएसके की पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं. लेकिन क्या यह दावा सही है?
दरअसल, आईपीएल में ट्रेडिंग विंडो सीजन खत्म होने के 7 दिन बाद से लेकर ऑक्शन से 7 दिन पहले तक खुली रहती है. इस दौरान सभी टीमें अपने खिलाड़ियों की अदला बदली कर सकती है. ऐसे में पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन का सीएसके के साथ ट्रेड होने वाला है, और अगर सब ठीक रहा तो वह अगले सीजन में सीएसके का हिस्सा होंगे. वहीं, कुछ यूजर्स ने दावा किया है कि राजस्थान रॉयल्स के ड्रेसिंग रूम में सब ठीक नहीं है, जिसके चलते संजू को टीम छोड़ना पड़ सकता है.
Sanju Samson will join CSK – बता दें, संजू सैमसन ने साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. वहीं, 2018 से वह इसी टीम से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा साल 2021 में उन्हें इस टीम का कप्तान बनाया गया था. उन्होंने 2022 में टीम को फाइनल तक पहुंचाया था. वहीं, संजू सैमसन के ट्रेड की खबरें की बात करे तो ये फिलहाल केवल सोशल मीडिया पर आधारित हैं, और किसी भी आधिकारिक सूत्र या फ्रेंचाइजी ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बीसीसीआई या आईपीएल की ओर से भी इस तरह का कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में फिलहाल सिर्फ एक अफवाह है.