जयपुर : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने सोमवार को कहा कि राजस्थान में उपचुनाव दो विचारधाराओं के बीच है और उनकी पार्टी सभी सात सीट पर जीत दर्ज करेगी। पायलट, (Sachin Pilot On By-Election) दौसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दीनदयाल बैरवा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “हमारा किसी से कोई व्यक्तिगत झगड़ा नहीं है। ये चुनाव किसी एक जाति या दूसरी जाति का नहीं बल्कि विचारधारा का चुनाव है। यह उपचुनाव इस बात का साबित करेगा कि कौन दौसा की बेहतर सेवा कर सकता है।”
इसे भी पढ़ें – RAS प्रियंका विश्नोई मौत मामले में जोधपुर के अस्पताल के खिलाफ FIR
Sachin Pilot On By-Election – उन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा, “यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच का चुनाव है। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने दस वर्ष में लोगों से जो विश्वासघात किया है उसे लोग देख रहे हैं। साल भर से उनकी सरकार ने यहां राजस्थान में हमारी (कांग्रेस) सरकार की सारी जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया। घोषणा पत्र में किये खुद के वादे वे (सत्तारूढ़ भाजपा) पूरे नहीं कर पा रहे हैं।”
इसे भी पढ़ें – राजस्थान विधानसभा उपचुनाव : कांग्रेस ने सभी सात सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की
पायलट ने कहा, “जनता जवाब मांगेगी। जनता को जवाब मांगने का अवसर चुनाव के माध्यम मिलता है। इस चुनाव में एक संदेश जाएगा और भारी मतों से हम जीतेंगे।उन्होंने कहा कि सात सीट पर होने वाले उपचुनाव में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे और मुझे विश्वास है कि भारी मतों से जीतेंगे।