श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद-उर-रहमान पारा की ओर से संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने की मांग किये जाने के बाद जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्यवाही के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के बाद सदन में बोलते हुए श्री पारा ने जम्मू-कश्मीर से संबंधित अनुच्छेद 370 को बहाल करने की मांग करते (Ruckus In J&K Assembly) हुए प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध किया।
इसे भी पढ़ें – सनातन धर्म की रक्षा के लिए पवन कल्याण ने लांच की ‘नरसिंह वाराही ब्रिगेड’
Ruckus In J&K Assembly – उन्होंने पीडीपी का प्रस्ताव अध्यक्ष को सौंपते हुए कहा, “मैं विधानसभा से अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए प्रस्ताव पारित करने का अनुरोध करता हूं।” इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक सदन में खड़े हो गए और अध्यक्ष से श्री वहीद के शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाने का आग्रह किया।अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने हालांकि भाजपा नेताओं को सलाह दी कि वे इसे उन पर छोड़ दें।
इसे भी पढ़ें – देश में हर हाल में लागू होगी UCC, आदिवासी इसके दायरे से रहेंगे बाहर : अमित शाह
उन्होंने कहा, आप अध्यक्ष को शर्तें नहीं बता सकते।” इसके बाद भाजपा विधायक हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने हालांकि सदस्यों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विधायक हंगामा करते रहे। इस मुद्दे पर बोलते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा, उन्हें पता था कि कुछ सदस्य प्रस्ताव पेश करेंगे,लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि सत्र के पहले दिन ऐसा होगा। हंगमा देख विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित कर दी।