नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने रोहिणी में एक सिनेमा हॉल के पास (Rohini Explosion) बृहस्पतिवार को हुए विस्फोट के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कम तीव्रता वाले इस विस्फोट से करीब 40 दिन पहले इसी क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) स्कूल के पास विस्फोट हुआ था।
इसे भी पढ़ें – स्वाति मालीवाल ने किया बुराड़ी का दौरा, उजागर की क्षेत्र की दयनीय स्थिति
Rohini Explosion – एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 326 (जी) (सार्वजनिक सुरक्षा को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाली शरारत), सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा चार और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा तीन के तहत प्रशांत विहार पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल पर विस्फोटक सामग्री फेंकने या लगाने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में 80 हजार और बुजुर्गों को मिलेगी वृद्धावस्था पेंशन, केजरीवाल ने किया ऐलान
उन्होंने बताया कि विशेष प्रकोष्ठ, अपराध शाखा और स्थानीय पुलिस की एक दर्जन से अधिक टीम ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है, लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।स्थानीय निवासियों, सफाई कर्मचारियों और सुरक्षा गार्ड से भी पूछताछ की गई। जांच में इस बात की भी संभावना जताई जा रही है कि विस्फोट पास में खड़े तिपहिया वाहन के चालक द्वारा फेंकी गई जलती बीड़ी के कारण दुर्घटनावश हुआ। इस विस्फोट में वाहन चालक चेतन कुशवाह को मामूली चोटें आई हैं। इस बीच, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और चौबीसों घंटे पुलिस तैनात है।