मुंबई : पिछले साल ऐश्वर्या राय बच्चन की परिवार से अलग रहने की खबरें सामने आईं। इसके बाद जया बच्चन-अमिताभ बच्चन बेटी श्वेता नंदा बच्चन के नाम बंगले प्रतिक्षा को लेकर सुर्खियां बनीं। हालांकि, अमिताभ या बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन (Relationship Between Abhishek And Aishwarya) अभिषेक बच्चन ने हाल ही में तलाक की एक पोस्ट को लाइक किया, जिससे ऐश्वर्या और अभिषेक रिश्तों के लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें – सुर्खियों में है साउथ स्टार प्रणिता सुभाष का बेबी बंप शूट, जाहिर किया दर्द , बोलीं- फिट नहीं हो पा रही
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में तलाक की एक पोस्ट को लाइक किया, जिससे ऐश्वर्या और अभिषेक रिश्तों के लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अभिषेक बच्चन द्वारा तलाक से जुड़ी पोस्ट को लाइक करने की खबर वायरल हो गई और इनके फैंस इस पर प्रतिक्रिया देते देखे गए। एक यूजर ने लिखा, ऐश्वर्या राय कहां हैं? दूसरे यूजर ने लिखा, आप दोनों अच्छे कपल हैं। जोड़ी मततोड़िए। खैर, इस बीच अभिषेक मुंबई में एक फुटबॉल मैच के दौरान पहली बार दिखाई दिए।
इसे भी पढ़ें – महारागनी-क्वीन ऑफ क्वींस के सेट पर काजोल ने की मेरी मदद : संयुक्ता मेनन
Relationship Between Abhishek And Aishwarya – अभिषेक कैजुअल्स में देखे गए और खिलाड़ियों से बात करने में बिजी थे। वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में अभिषेक बच्चन हुडी पहने हुए खिलाड़ियों से बात करते और दूसरों को गले लगाते हुए देख सकते हैं। जैसे ही वीडियो शेयर किया गया, नेटिजन्स ने कमेंट किए और ऐश्वर्या के बारे में पूछा। तलाक की अफवाहें तब शुरू हुईं जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लाइक किया जिसमें तलाक की कठिनाइयों और ग्रे डाइवोर्स के बढ़ते चलन पर चर्चा की गई थी।