मध्य प्रदेश में एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में झालावाड़ जिले के 13 नागरिकों की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे पर राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मेरी संवेदनाएं मृतकों के शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
इसे भी पढ़ें – हरियाणा के लोकसभा चुनाव में पाकिस्तान की एंट्री, बीजेपी विधायक ने कही कांग्रेस नेता को पाकिस्तान भेजने की बात
सीएम ने कहा कि राजस्थान के वरिष्ठ अधिकारियों को मध्य प्रदेश के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर शवों को मृतकों के परिवारों तक पहुंचाने और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। भगवान श्री राम दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और इस दुर्घटना में घायल हुए नागरिकों को शीघ्र स्वस्थ करें।
ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा
राजस्थान से कुछ लोग ट्रैक्टर में सवार होकर शादी में शामिल होने के लिए आ रहे थे। राजस्थान-राजगढ़ सीमा के पास ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। दो लोगों की हालत गंभीर है। उन्हें भोपाल रेफर कर दिया है।